सुधर रही है खादगढ़ा बस स्टैंड की व्यवस्था तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. खादगढ़ा बस स्टैंड की हालत सुधर रही है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद यहां 25 सफाई कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. इन कर्मचारियों द्वारा दिन में दो बार टर्मिनल भवन में झाड़ू लगायी जा रही है. इसके अलावा पानी से भी फर्श की साफ-सफाई करवायी जा रही है. ये कर्मचारी टर्मिनल भवन में आये लोगों से यह आग्रह भी कर रहे हैं कि वे इसे गंदा न करें. खादगढ़ा बस स्टैंड की बदहाली बताते हुए 20 नवंबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद नगर आयुक्त ने बस स्टैंड का जायजा लिया था. साथ ही साफ-सफाई करने के लिए 25 कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया था. उन्होंने बस पड़ाव में गंदगी फैलाने वालों से पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूलने का निर्देश दिया है. नलों में लगे टोटी, शौचालय भी खुले नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर बस स्टैंड में पेयजल के लिए लगाये गये नलों में टोटी लगा दी गयी है. टॉयलेट में लगाया गया ताला भी खोल दिया गया है. टर्मिनल भवन में बनाये गये रेस्टूरेंट के संचालन के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला जा चुका है.
सुधर रही है खादगढ़ा बस स्टैंड की व्यवस्था
सुधर रही है खादगढ़ा बस स्टैंड की व्यवस्था तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. खादगढ़ा बस स्टैंड की हालत सुधर रही है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद यहां 25 सफाई कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. इन कर्मचारियों द्वारा दिन में दो बार टर्मिनल भवन में झाड़ू लगायी जा रही है. इसके अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement