रांची विवि योग टीम का चयन

रांची विवि योग टीम का चयनरांची. मारवाड़ी कॉलेज के तत्वावधान सोमवार को रांची विश्वविद्यालय महिला और पुरुष योग चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में रांची महिला कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जेएन कॉलेज, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज और मेजबान मारवाड़ी कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:31 PM

रांची विवि योग टीम का चयनरांची. मारवाड़ी कॉलेज के तत्वावधान सोमवार को रांची विश्वविद्यालय महिला और पुरुष योग चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में रांची महिला कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जेएन कॉलेज, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज और मेजबान मारवाड़ी कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया. बाद में प्रतियोगिता के आधार पर रांची विश्वविद्यालय योग टीम का चयन किया गया, जो पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में भाग लेगी. इससे पूर्व मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर डॉ एसके मलकानी, खेल निदेशक सह फुटबॉल प्रशिक्षक मंगल कच्छप, डॉ एके डेल्टा, प्रो आरके तातिया, जेपी अग्रवाल, जीतेंद्र सिंह, डॉ वृंदावन महतो, कमल किशोर पोद्दार, डॉ पीके मित्र, संजय कुमार झा, सुशीत बनर्जी, वीपी वर्मा, शैलेंद्र सिंह, मदन कुमार सहित मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version