घटना: बुंडू में दिनदहाड़े घर में घुसे अपराधी, गहने व 50 हजार नकद लूट ले गये
बुंडू: बुंडू के कठरटोली मुहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े चार लुटेरों ने एक घर से ढाई लाख के जेवरात सहित हजारों रुपये लेकर फरार हो गये. इस संबंध में बुंडू थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस लुटेरों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है, लेकिन समाचार िलखे जाने तक […]
बुंडू: बुंडू के कठरटोली मुहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े चार लुटेरों ने एक घर से ढाई लाख के जेवरात सहित हजारों रुपये लेकर फरार हो गये. इस संबंध में बुंडू थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस लुटेरों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है, लेकिन समाचार िलखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दिनदहाड़े लूट की हुई इस घटना से न सिर्फ परिवार वाले बल्कि पास पड़ोस के लोग भी सहमे हुए हैं.
क्या है मामला : भुक्तभोगी सन्नु देवी के अनुसार, दिन के करीब 10 बजे एक मोटरसाइकिल से दो लोग उसके घर आये. घर पहुंंचने पर उन्होंने पूछा भैया घर पर हैं. उन्हें बताया कि वे काम पर गये हैं़ इसके बाद दोनों वहां से चले गये.
उन्होंने अपना नाम-पता नहीं बताया. इसके करीब 10 मिनट बाद चार लोग घर के पीछे के रास्ते से घुस आये और पिस्तौल व चाकू का भय दिखा कर उसे (सन्नू देवी) कब्जे में कर लिया़ लुटेरों ने उसका मुंह बंद दिया और हाथ पीछे कर बांध दिये़ इसके बाद लुटेरों ने आलमीरा की चाबी मांगी, इनकार करने पर लुटेरों ने उसके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी़ चाबी लेने के बाद लुटेरों ने आलमीरारा में रखे लगभग ढाई लाख के गहने और करीब 50 रुपये नकद लेकर फरार हो गये़ लूटपाट के दौरान लुटेरों ने उसके छोटे बेटे को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था़ घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे भाग निकले, फिर किसी तरह वह बंधन से मुक्त हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को गयी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली और लुटेरों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी.