नीति आयोग की बदलती भूमिका में राज्य ज्यादा जिम्मेवार : गौबा
रांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में कहा कि नीति आयोग की बदलती भूमिका से केंद्र सरकार की योजनाओं का फंडिंग पैटर्न बदला है. राज्यों को अधिक जिम्मेवार बनाया गया है. ज्यादा राशि और ज्यादा स्वतंत्रता मिलने से राज्यों पर जवाबदेही काफी बढ़ गई है. नीति आयोग […]
रांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में कहा कि नीति आयोग की बदलती भूमिका से केंद्र सरकार की योजनाओं का फंडिंग पैटर्न बदला है. राज्यों को अधिक जिम्मेवार बनाया गया है. ज्यादा राशि और ज्यादा स्वतंत्रता मिलने से राज्यों पर जवाबदेही काफी बढ़ गई है.
नीति आयोग राज्यों को उपलब्ध धनराशि का सदुपयोग योजनागत तरीके से करने में अहम भूमिका निभा सकता है. श्री गौबा ने राज्य द्वारा किये जा रहे कार्यों के अच्छे उदाहरण देश में प्रदर्शित कर अन्य राज्यों को प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव दिया. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने आयोग की भूमिका केंद्र और राज्यों के बीच राशि वितरण तक सीमित नहीं करते हुए नीतिगत सुधारों के क्षेत्र में काम करने की बात कही.
उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा किये गये प्रशासनिक सुधारों, ईज ऑफ डूईंग बिजनेस व श्रम सुधार के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की. उन्होंने विभागों के पुनर्गठन को भी सराहा. कहा कि इनोवेटिव कार्यक्रमों के लिये भी पर्याप्त सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया.