एलइडी हाइमास्ट लाइट से जगमगाने लगे चौक-चौराहे
रांची: राजधानी के चौक-चौराहे एलइडी हाइमास्ट लाइट से जगमगाने लगे हैं. नगर निगम की ओर से इसके लिए शहर के 40 से अधिक महत्वपूर्ण चौक-चौराहों को चिह्नित किया गया है. इन सभी चौक-चौराहों में नगर निगम मोबाइल टावर कंपनियों के साथ मिल कर 40 एलइडी हाइमास्ट लाइट लगायेगा. इस योजना की सबसे खास बात यह […]
रांची: राजधानी के चौक-चौराहे एलइडी हाइमास्ट लाइट से जगमगाने लगे हैं. नगर निगम की ओर से इसके लिए शहर के 40 से अधिक महत्वपूर्ण चौक-चौराहों को चिह्नित किया गया है. इन सभी चौक-चौराहों में नगर निगम मोबाइल टावर कंपनियों के साथ मिल कर 40 एलइडी हाइमास्ट लाइट लगायेगा. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इन हाइ मास्ट लाइटों को लगाने में रांची नगर निगम को एक चव्वनी भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी. जल्द ही आनेवाले समय में अन्य महत्वपूर्ण स्थल भी दूधिया रोशनी से जगमगायेंगे.
निगम को होगा दोहरा लाभ
मोबाइल टावर कंपनियों द्वारा जहां एक और निगम के हाइमास्ट लाइट को एलइडी हाइमास्ट लाइट में कनवर्ट किया जा रहा है. वहीं बदले में मोबाइल कंपनियां इन टावरों में अपने उपकरण लगाये जाने की एवज में नगर निगम को आठ से लेकर 12 हजार तक की राशि प्रतिमाह देगी. इस हाइमास्ट लाइट की देखरेख भी मोबाइल कंपनियां ही करेंगी.
मेन रोड होगा वाई-फाई जोन
मोबाइल टावर कंपनियों द्वारा शहर के महात्मा गांधी रोड को फ्री वाइफाइ जोन में परिवर्तित किया जायेगा. अलबर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक बिजली के खंभे पर राउटर लगाये जायेंगे. इसके लग जाने से लोग 20 मिनट तक मुफ्त में वाई-फाई सेवा का आनंद उठा सकेंगे. इसके अलावा निगम की योजना अन्य सभी सड़कों पर भी वाई-फाई की सुविधा देनी है. परंतु यहां लोगों को शुल्क चुकाना पड़ेगा. मोबाइल टावर कंपनियों द्वारा लगाये गये इन हाइमास्ट लाइटों में आने वाले समय में पुलिस द्वारा उच्च क्षमता वाला सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जाने की योजना है.
इन स्थानों पर लगेगी हाइमास्ट लाइट
करमटोली चौक, मोरहाबादी मैदान के चारों कोने पर, राजेंद्र चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड, बूटी मोड़, हिनू चौक, अरगोड़ा चौक, पिस्का मोड़, आइटीआइ बस स्टैंड, बड़ा तालाब, जेल चौक, कोकर चौक, कांटाटोली चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक सहित अन्य मुख्य चौक-चौराहों पर हाइमास्ट लाइट लगायी जायेगी. वर्तमान में रांची नगर निगम द्वारा अलबर्ट एक्का चौक में एक, पिस्का मोड़ में एक व खादगढ़ा बस स्टैंड में तीन एलइडी हाइमास्ट लगायी गयी है.