बेटा नहीं हुआ, तो पति ने गला दबा कर मार डाला

रांची : सदर थाना क्षेत्र के जामुन टोली निवासी दिलीप नायक ने अपनी पत्नी सोनी देवी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने पुत्र का जन्म नहीं दिया था. उसने सोनी देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. मामले को लेकर महिला की मां मुन्नी देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 2:34 AM
रांची : सदर थाना क्षेत्र के जामुन टोली निवासी दिलीप नायक ने अपनी पत्नी सोनी देवी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने पुत्र का जन्म नहीं दिया था. उसने सोनी देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. मामले को लेकर महिला की मां मुन्नी देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस ने दिलीप नायक को गिरफ्तार कर लिया है़ वहीं जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया.

बहन संगीता देवी के अनुसार रविवार की रात दिलीप नायक और उसका दोस्त उसके घर आया. उसने बताया कि सोनी अब नहीं है, उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है़ यह सुनते ही सोनी के मायके के लोग घर पहुंचे, तो देखा कि सोनी बिस्तर पर मरी पड़ी है, वहीं एंगल में रस्सी बांधा हुआ है. रस्सी इतनी ऊंचा थी कि पलंग या किसी चीज के सहारे साेनी वहां तक नहीं पहुंच सकती थी़ संगीता के अनुसार कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने सोनी की गला दबा कर हत्या कर दी है. संगीता के अनुसार उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और दिलीप को गिरफ्तार किया गया. इधर, इस घटना के बाद मुहल्ले में शोक का माहौल है.
पुत्र को जन्म नहीं देने पर पति हमेशा करता था मारपीट
संगीता के अनुसार सोनी ने आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था़ उसकी सात साल की पुत्री कशिश और आठ माह की पुत्री कोमल है़ बेटा नहीं होने की बात पर दिलीप हमेशा मारपीट करता था. कई बार तो दिलीप उसे मार कर बेहोश कर देता था़ पड़ोसियों ने भी कई बार सोनी को बचाया था़. संगीता के अनुसार सोनी जब रामलखन सिंह यादव स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी, उसी समय से उनका प्रेम संबंध चल रहा था़ . एक बार वह कोकर स्थित घर से भाग गयी थी, लेकिन बाद में वापस आ गयी थी़ दोबारा घर से निकली, तो एक साल की पुत्री कशिश को लेकर आयी़ दिलीप का अपना घर गेतलसूद के पास है़ वह सीमेंट वाली गाड़ी चलाता है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version