मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

मॉडल्स ने बिखेरे जलवेहाइवे थीम पर डिजाइन था शो चमेली ऑन हाइवे, हाइवे अनारकली, गुलाबो ऑन हाइवे पर फैशन शो फोटो सुनील की लाइफ रिपोर्टर @ रांची कुछ खास इवेंट की ओर से मंगलवार को द हाइवे फैशन शाे ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया़ आयोजन कांके रोड़ स्थित होली डे होम में किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:37 PM

मॉडल्स ने बिखेरे जलवेहाइवे थीम पर डिजाइन था शो चमेली ऑन हाइवे, हाइवे अनारकली, गुलाबो ऑन हाइवे पर फैशन शो फोटो सुनील की लाइफ रिपोर्टर @ रांची कुछ खास इवेंट की ओर से मंगलवार को द हाइवे फैशन शाे ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया़ आयोजन कांके रोड़ स्थित होली डे होम में किया गया. शो में रांची के कॉलेजों के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट एवं अन्य फैशन इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों एवं डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया़ जिसका प्रदर्शन रांची सहित दिल्ली और कोलकाता के मॉडल्स ने रैंप पर किया़ शो को हाइवे थीम पर डिजाइन किया गया था़ डिजाइनरों ने जहां हाईवे थीम को लेकर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न राउंड में माॅडल्स को रैंप पर उतारा़, वहीं रैंप को भी हाई वे का रूप दिया गया था़ शो में 23 राउंड हुए़, जिसमें बेस्ट मॉडल्स और बेस्ट डिजाइनर्स का चयन भी किया गया़ भोजपुरी फिल्म के एक्टर अखिलेश पांडेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थ़े़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपर मॉडल जिम्मी गुप्ता ने अपना योगदान दिया़ वीमेंस कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज के डिजाइनर्स और मॉडल्स ने बिखेरे जलवेशो की शुरुआत चमेली ऑन हाइवे रांउड से की गई़ जिसे रांची वीमेंस कॉलेज की डिजाइनर्स आैर मॉडल्स ने प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ पेश किया़ इसमें ट्रेडिशनल लहंगे के कलेक्शन पेश किये गये़ डिजाइनर्स ने मैजेस्टीक ऑन हाइवे में जेब्रा कॉस थीम को रैंप पर उतारा. इसमें मॉडल्स ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर कॉम्बीनेशन के ड्रेसेस की पेशकश की़ कुछ खास ऑन हाइवे राउंड में वीमेंस कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की हेड रत्ना सिंह एवं शिक्षिका हर्षिता सिन्हा ने अपने डिजाइनर्स कलेक्शन की पेशकश की़ वहीं मारवाड़ी कॉलेज की डिजाइनर्स और मॉडल्स ने 1950 लव स्टोरी और हाइवे रेन थीम पर ड्रेस डिजाइनिंग की प्रस्तुति दी़ मारवाड़ी कॉलेज की फैशन डिपार्टमेंट की हेड डेजी सिन्हा ने गुलाबो ऑन हाइवे प्रेजेंट किया़ इसके अलावा आइआइएफटी जैसे अन्य संस्थाओं के डिजाइनर्स ने भी पेशकश की़ ऑनलाइन उपलब्ध होंगे रैंप पर उतारे गये परिधान रैंप पर उतारे गये परिधान को ऑनलाइन उपलब्ध किया जायेगा़ डील पिटारा डॉट कॉम के जरिये ये परिधान उपलब्ध होंगे़, जिसके माध्यम से डिजाइनरों को रोजगार से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा़ ये बने बेस्ट मॉडल्स डिजाइनर्स मॉडल्स : डिजाइनर्स :

Next Article

Exit mobile version