फियूजन फेयर का आयोजन 17 से
फियूजन फेयर का आयोजन 17 सेरांची. फियूजन फेयर फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन 17 और 18 दिसंबर को होटल कैपिटोल हिल में किया जायेगा. मेले में फैशन एंड लाइफस्टाइल से जुड़े 40 स्टॉल लगाये जा रहे है़ं जहां देश भर के फैशन डिजाइनर्स अपने फैशन कलेक्शन की पेशकश करेंगे़ स्टॉलों पर मेट्रो सिटी […]
फियूजन फेयर का आयोजन 17 सेरांची. फियूजन फेयर फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन 17 और 18 दिसंबर को होटल कैपिटोल हिल में किया जायेगा. मेले में फैशन एंड लाइफस्टाइल से जुड़े 40 स्टॉल लगाये जा रहे है़ं जहां देश भर के फैशन डिजाइनर्स अपने फैशन कलेक्शन की पेशकश करेंगे़ स्टॉलों पर मेट्रो सिटी के डिजाइनर्स कुरती , साड़ी, वेडिंग कलेक्शन, फुटवेयर्स, फैशन वीयर , फैशन एसेसरीज ,कश्मीरी शॉल ,किड्स वीयर, बच्चों के बेड कवर आदि देखने को मिलेंगे़ साथ ही फ्लाइंग फिश की ओर से आगंतुकों के लिए लक्की ड्रॉ कराया जायेगा़ लक्की ड्रॉ विजेता को बैंककॉक की दो टिकट मुफ्त दी जायेगी़ मेले का प्रवेश नि: शुल्क है़ यह जानकारी मेले की आयोजक प्रिया बुधिया एवं शिल्पा जैन ने दी़