बजट पर प्रत्येक प्रमंडल में सेमिनार का आयोजन होगा

बजट पर प्रत्येक प्रमंडल में सेमिनार का आयोजन होगावरीय संवाददातारांची. आगामी बजट पर जागरूकता के लिए प्रत्येक प्रमंडल में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में जन-सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 2016-17 के बजट निर्माण में जनता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:57 PM

बजट पर प्रत्येक प्रमंडल में सेमिनार का आयोजन होगावरीय संवाददातारांची. आगामी बजट पर जागरूकता के लिए प्रत्येक प्रमंडल में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में जन-सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 2016-17 के बजट निर्माण में जनता की भागीदारी होने से जनता की जरूरत के अनुरूप बजट बन सकेगा. जनता ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी प्राथमिकता के अनुसार योजना तय कर बजट निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं. संगोष्ठी में स्थानीय चेंबर, प्रगतिशील कृषक, कॉलेज के छात्र/छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, डॉक्टर, एडवोकेट, जनजातीय संस्थाओं के प्रमुख आदि को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है. कब कहां होगा सेमिनारप्रमंडल®तिथिदुमका®05.12.2015धनबाद® 06.12.2015मेदिनीनगर®09.12.2015गुमला®11.12.2015चाईबासा®13.12.2015

Next Article

Exit mobile version