छात्र संघ चुनाव कराने व फीस वृद्धि वापस लेने के लिए घेराव (तसवीर ट्रैक पर है)
छात्र संघ चुनाव कराने व फीस वृद्धि वापस लेने के लिए घेराव (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. रांची विवि में छात्र संघ चुनाव कराने अौर बीएड कोर्स में शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआइ के सदस्यों ने प्रतिकुलपति डॉ एम रिजउद्दीन का घेराव किया. सदस्यों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन भी […]
छात्र संघ चुनाव कराने व फीस वृद्धि वापस लेने के लिए घेराव (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. रांची विवि में छात्र संघ चुनाव कराने अौर बीएड कोर्स में शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआइ के सदस्यों ने प्रतिकुलपति डॉ एम रिजउद्दीन का घेराव किया. सदस्यों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन ने बताया कि इंजीनियरिंग की सेमेस्टर छह की कंप्यूटर साइंस की ग्राफिक्स पेपर की परीक्षा में कई छात्रों के फेल हो जाने पर उत्तरपुस्तिकाअों के पुनर्मल्यांकन कराने की भी मांग प्रतिकुलपति से की गयी है. बाद में सदस्यों ने कुलपति से भी मुलाकात कर अपनी मांगों की जानकारी दी. कुलपति ने आश्वासन दिया है कि वे इस दिशा में नियमानुकूल कार्रवाई कर रहे हैं.