20 लाख की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
20 लाख की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर लापुंग व इटकी क्षेत्र में छापेमारी की गयी़ छापेमारी में 20 लाख रुपये मूल्य के अवैध विदेशी व देसी शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि जब्त किये गये. छापेमारी का नेतृत्व […]
20 लाख की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर लापुंग व इटकी क्षेत्र में छापेमारी की गयी़ छापेमारी में 20 लाख रुपये मूल्य के अवैध विदेशी व देसी शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि जब्त किये गये. छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार कर रहे थे़ पुलिस ने इस मामले में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ विभाग ने लापुंग के ककरिया गांव में छापेमारी कर 15 पेटी विभिन्न कंपनियों की अवैध विदेशी शराब जब्त की है. वहीं इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव में नदी के किनारे खेत में अवैध चुलाई शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया़ वहां से 35 हजार किलो जावा महुआ, 15 सौ लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने के उपकरण, 14 ड्रम व डेगची आदि जब्त किये गये. छापेमारी में उत्पाद विभाग के दारोगा व जिला पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे़