1965 बैच का गोल्डेन जुबली आज
1965 बैच का गोल्डेन जुबली आजरांची. एसाेसिएशन आॅफ आरएमसीएच/रिम्स एलुमिनी (आरा) के बैनर तले बुधवार को रिम्स ऑडिटोरियम में 1965 बैच के चिकित्सक अपना गोल्डेन जुबली मनायेंगे. कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में 65 बैच के करीब 80 से ज्यादा चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें आठ से ज्यादा चिकित्सक […]
1965 बैच का गोल्डेन जुबली आजरांची. एसाेसिएशन आॅफ आरएमसीएच/रिम्स एलुमिनी (आरा) के बैनर तले बुधवार को रिम्स ऑडिटोरियम में 1965 बैच के चिकित्सक अपना गोल्डेन जुबली मनायेंगे. कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में 65 बैच के करीब 80 से ज्यादा चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें आठ से ज्यादा चिकित्सक विदेश से शामिल हाेने आयेंगे. इसी बीच 1960 बैच के प्रथम ग्रेजुएट चिकित्सक भी अपना गोल्डेन जुबली मनायेंगे. उनका कार्यक्रम बूटी मोड स्थित रॉयल रिट्रीट में होगा.