विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश होगा द्वितीय अनुपूरक बजट

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश होगा द्वितीय अनुपूरक बजट15 से 22 दिसंबर तक चलेगा सत्र, एक दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकालवरीय संवाददाता, रांची विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर दिया है़ 15 से 22 दिसंबर तक सत्र आहूत करने के लिए प्रस्ताव राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया है़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:30 PM

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश होगा द्वितीय अनुपूरक बजट15 से 22 दिसंबर तक चलेगा सत्र, एक दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकालवरीय संवाददाता, रांची विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर दिया है़ 15 से 22 दिसंबर तक सत्र आहूत करने के लिए प्रस्ताव राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया है़ इस सत्र में छह कार्य दिवस होंगे़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार वर्ष 2015-16 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी़ 16 दिसंबर को अनूपूरक बजट पेश किया जायेगा़ 21 दिसंबर को एक दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा़ सत्र के पहले दिन शोक प्रकाश और राज्यपाल द्वारा जारी किये गये अध्यादेशों की प्रतियां रखी जायेगी़ सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल और गैर सरकारी संकल्प लाये जायेंगे़ किस दिन क्या होगा15 दिसंबर- शपथ, राज्यपाल के अध्यादेशों की प्रतियां सभा पटल पर रखी जायेंगी, शोक प्रकाश16 दिसंबर- प्रश्नकाल, वर्ष 2015-16 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखी जायेगी़17 दिसंबर- अनुपूरक पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान18 दिसंबर- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य19 दिसंबर- बैठक नहीं20 दिसंबर – बैठक नही21 दिसंबर- मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, राजकीय विधेकय एवं अन्य राजकीय कार्य़22 दिसंबर- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य

Next Article

Exit mobile version