अल्पसंख्यक वत्ति निगम के गठन की मांग की
अल्पसंख्यक वित्त निगम के गठन की मांग की तसवीर : ट्रैक पर है रांची. अल्पसंख्यकों की विभिन्न समस्याअों के निदान के लिए मंगलवार को एदारे शरिया के राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कल्याण मंत्री डाॅ लुइस मरांडी से मुलाकात की. उनसे अल्पसंख्यक वित्त निगम का शीघ्र गठन करने की मांग की गयी. इसके अलावा उर्दू एकेडमी […]
अल्पसंख्यक वित्त निगम के गठन की मांग की तसवीर : ट्रैक पर है रांची. अल्पसंख्यकों की विभिन्न समस्याअों के निदान के लिए मंगलवार को एदारे शरिया के राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कल्याण मंत्री डाॅ लुइस मरांडी से मुलाकात की. उनसे अल्पसंख्यक वित्त निगम का शीघ्र गठन करने की मांग की गयी. इसके अलावा उर्दू एकेडमी का गठन, राज्य कैबिनेट के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा गया. डाॅ मरांडी ने उनकी मांगों को सरकार के स्तर पर जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, हाजी अफसर कुरैशी, मुफ्ती शहीदुर हरमान, मौलाना सलामतुल्लाह फैजी, मौलाना हाजी, कारी मुश्ताक, मौलाना सेराजउद्दीन, मौलाना रेयाजउद्दीन, कारी अयूब रजवी, मौलाना इस्हाक सहित अन्य शामिल थे.