ओके:::कालीकरण कार्य घटिया होने का आरोप
ओके:::कालीकरण कार्य घटिया होने का आरोप फोटो 2 खराब सड़क को दिखाते ग्रामीण।इटकी़ एनएच 23 के तिलकसुती मोड़ से कुली गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब साढ़े तीन किमी लंबी बन रही कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य घटिया होने का आरोप लगाया गया है़ ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ कालीकरण का […]
ओके:::कालीकरण कार्य घटिया होने का आरोप फोटो 2 खराब सड़क को दिखाते ग्रामीण।इटकी़ एनएच 23 के तिलकसुती मोड़ से कुली गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब साढ़े तीन किमी लंबी बन रही कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य घटिया होने का आरोप लगाया गया है़ ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ कालीकरण का कार्य को हो रहा है, वहीं एक दो दिन में सड़क उखड़ने लगी है़ ग्रामीणों की सूचना पर मसूद आलम ने मंगलवार को इसका निरीक्षण किया और इसकी शिकायत उपायुक्त सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से की़