ओके:::नगड़ी के सिंघपुर में लगा देवोत्थान जतरा

ओके:::नगड़ी के सिंघपुर में लगा देवाेत्थान जतरासांस्कृतिक पहचान है जतरा : विधायकफोटो– पुरस्कार वितरण करते विधायक रामकुमार पहानफुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गयापिस्कानगड़ी़ नगड़ी के सिंघपुर गांव स्थित रानी बगीचा में 22 पड़हा वार्षिक देवोत्थान जतरा सह फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर क्षेत्र के सिंघपुर, कतारी टोली, टोंगरी टोली, हल्हु डुमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:46 PM

ओके:::नगड़ी के सिंघपुर में लगा देवाेत्थान जतरासांस्कृतिक पहचान है जतरा : विधायकफोटो– पुरस्कार वितरण करते विधायक रामकुमार पहानफुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गयापिस्कानगड़ी़ नगड़ी के सिंघपुर गांव स्थित रानी बगीचा में 22 पड़हा वार्षिक देवोत्थान जतरा सह फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर क्षेत्र के सिंघपुर, कतारी टोली, टोंगरी टोली, हल्हु डुमर टोली, कुंबाटोली, चेटे व जोगी टोली सहित कई गांव के खोड़हा पंरापरिक वेशभूषा मेंं नाचते गाते जतरा में पहुंचे और जतरा खूंटा की परिक्रमा की़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि जतरा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. हमें इस सांस्कृतिक पहचान को बचाये रखने की जरूरत है. समारोह के बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एफसी क्लब जोगी टोली और स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एफसी क्लब विजयी रहा़ मुख्य अतिथि विधायक पाहन ने दोनों टीमों को जोड़ा खस्सी देकर पुरस्कृत किया़ मौके पर बजरंग महतो, चूड़ामणि महतो, रंजीत सिंह, जयंत कच्छप, जगदीश तिर्की, किनु मुंडा, धन कुमार गाड़ी, जगन्नाथ तिर्की, धन कुमार कुजूर, विजय मुंडा, मेघा उरांव, अजय कच्छप, प्रेम उरांव, बिरसन लोहरा सहित कई लोग उपस्थित थे़ जतरा में आये लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रि में आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया़

Next Article

Exit mobile version