गोदाम बनाने में सहयोग करेगा नाबार्ड
गोदाम बनाने में सहयोग करेगा नाबार्ड (फोटो) खाद्य आपूर्ति मंत्री ने की बैठक रांची : झारखंड में गोदाम निर्माण, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण में नाबार्ड सहयोग करेगा. इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री सरयू राय ने नाबार्ड, एनसीडीइएक्स इ-मार्केटिंग लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक […]
गोदाम बनाने में सहयोग करेगा नाबार्ड (फोटो) खाद्य आपूर्ति मंत्री ने की बैठक रांची : झारखंड में गोदाम निर्माण, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण में नाबार्ड सहयोग करेगा. इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री सरयू राय ने नाबार्ड, एनसीडीइएक्स इ-मार्केटिंग लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस मंडल ने कहा कि नाबार्ड अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत जो सहयोग मांगेगी, वह दिया जायेगा. किसानों द्वारा उत्पादित अनाज को गोदाम में किस प्रकार सुरक्षित रखा जाये, इसमें भी नाबार्ड परामर्श देगा. बैठक में तय किया गया कि गोदामों के मूल्यांकन व उसकी अद्यतन स्थिति पर प्रतिवेदन बनाने में भी नाबार्ड सहयोग करेगा. धान अधिप्राप्ति के लिए राशि उपलब्ध कराने के मुद्दे पर भी बात हुई. बैठक में खाद्य निगम के एमडी बालेश्वर सिंह, विशेष सचिव रविरंजन, एजीएम संजय कुमार गुप्ता, वीके चौधरी, एनइएमएल के नीरज कुमार, एसके बथवाल भी मौजूद थे.