जुलूस-ए-ईद मिलादुन नबी की तैयारी के लिए बैठक
जुलूस-ए-ईद मिलादुन नबी की तैयारी के लिए बैठक तसवीर : ट्रैक पर है रांची. जुलूस-ए-ईद मिलादुन नबी की तैयारी को लेकर अोलेमाए अहले सून्नत व विभिन्न तंजीमें एदारे की बैठक कारी जान मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई. कारी शमसीउल्लाह के तिलावते कलाम पाक से बैठक की शुरुआत हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि […]
जुलूस-ए-ईद मिलादुन नबी की तैयारी के लिए बैठक तसवीर : ट्रैक पर है रांची. जुलूस-ए-ईद मिलादुन नबी की तैयारी को लेकर अोलेमाए अहले सून्नत व विभिन्न तंजीमें एदारे की बैठक कारी जान मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई. कारी शमसीउल्लाह के तिलावते कलाम पाक से बैठक की शुरुआत हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ईद मिलादुन नबी को धूमधाम से मनाने के लिए तीन दिसंबर से शहरी व ग्रामीण इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. 13 दिसंबर की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक इस्लामी मरकज में दिन के 11.30 बजे से होगी. बैठक का संचालन महासचिव अकिलूर्रहमान ने किया. बैठक में सरपरस्त सईद, डाॅ मौलाना ताजउद्दीन, मौलाना नेयाजउद्दीन, जावेद गद्दी, नसीम, मौलाना गुलाम सरबर सहित अन्य उपस्थित थे.