श्री राधाकृष्ण मंदिर में 1008 वीं ज्योत प्रज्वलित की गयी

श्री राधाकृष्ण मंदिर में 1008 वीं ज्योत प्रज्वलित की गयी तसवीर भी है वरीय संवाददाता , रांचीश्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में मंगलवार की सुबह प्रात: नौ बजे पूजा-अर्चना के बाद 1008वीं ज्योत प्रज्वलित की गयी. यह ज्योत राधाकृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा चंद्र भान तलेजा के नेतृत्व में जलायी गयी. प्रात: आठ से दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:18 PM

श्री राधाकृष्ण मंदिर में 1008 वीं ज्योत प्रज्वलित की गयी तसवीर भी है वरीय संवाददाता , रांचीश्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में मंगलवार की सुबह प्रात: नौ बजे पूजा-अर्चना के बाद 1008वीं ज्योत प्रज्वलित की गयी. यह ज्योत राधाकृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा चंद्र भान तलेजा के नेतृत्व में जलायी गयी. प्रात: आठ से दिन के डेढ़ बजे तक मां का भव्य दरबार सजाया गया था. इससे पूर्व सुबह साढ़े नौ बजे मां की भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया गया. इसके बाद श्री दुर्गा स्तुति सप्तशी का सामूहिक पाठ हुआ.12.30 बजे मां की महाआरती हुई और मां को खीर का भोग लगाया गया. अरदास व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. दिन के डेढ़ बजे भंडारा हुआ. जिसमें एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं रात में नौ बजे से हरिशचंद्र किंगर द्वारा गणेश वंदना से मां की चौकी की शुरुआत हुई. श्री दुर्गा जागरण मंडली के सदस्यों द्वारा मां के चरणों में भजन समर्पित किया गया. केसर पपनेजा ने आ जा मइया बिगड़ी बनाउंड़ वाली… , चंदन सरदाना ने मेला मैया दा होंदा… जैसे अनेक भजन गायन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया. इस मौके पर बच्चियों ने डांडिया पेश किया. आयोजन को सफल बनाने में रामचंद्र तलेजा, ओम प्रकाश बरेजा, किशोर पपनेजा,हरीश अरोड़ा, मनोहरलाल जसुजा, गौरी शंकर, सुनील कटारिया, जुगल किशोर अरोड़ा, नीलम देवी अरोड़ा, कौशल्या देवी पपनेजा, कांता अरोड़ा, नीलम गखड़, शालू तलेजा, नेहा अरोड़ा, राधा देवी तलेजा एवं रश्मि काठपाल सहित अन्य का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version