परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान फोटो सुनील गुप्ता कीपरिमट, लाइसेंस व प्रदूषण की हुई जांच संवाददाता, रांची परिवहन सचिव के निर्देश जिला परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से परमिट, लाइसेंस व प्रदूषण चेकिंग अभियान चलाया़ जिला परिवहन विभाग ने लगभग 34 हजार रुपये ऑन स्पॉट फाइन वसूला़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक […]
परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान फोटो सुनील गुप्ता कीपरिमट, लाइसेंस व प्रदूषण की हुई जांच संवाददाता, रांची परिवहन सचिव के निर्देश जिला परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से परमिट, लाइसेंस व प्रदूषण चेकिंग अभियान चलाया़ जिला परिवहन विभाग ने लगभग 34 हजार रुपये ऑन स्पॉट फाइन वसूला़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया़ इस दौरान लगभग एक सौ बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त किया गया़ जब्त अॉटो को पुलिस लाइन में रखा गया है़ मंगलवार को दिन के 11 बजे से दो बजे तक व दोपहर 2़ 30 बजे से 4़ 30 बजे तक अभियान चला. राजभवन के समीप रणधीर वर्मा चौक, किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट, अरगोड़ा, सहजानंद, कांटाटोली , प्लाजा, एजी मोड़, बिरसा चौक व एचइसी इलाके में अभियान चलाया गया़ इसमें ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे, डीएसपी दिलीप खलखो, पूनम लकड़ा , इंस्पेक्टर हेलन सोय, लालपुर, गोंदा, जगन्नाथपुर व कोतवाली ट्रैफिक थाना के प्रभारी व पुलिस कर्मी लगे हुए थे़ इधर, एचइसी इलाके में डीटीओ नागेंद्र पासवान, एमवीआइ , आटीए राजेश वरवार और डीटीओ विभाग के अन्य कर्मचारी लगे हुए थे़ जिला परिवहन के अधिकािरयों ने लाइसेंस, परमिट व प्रदूषण की भी जांच की़ बिना लाइसेंस के वाहन चालकों से 22 हजार रुपये, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चलाने वालों से 49 सौ रुपये और बिना परमिट वाले वाहनों से दो हजार रुपये कुल 33900 रुपये ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया़ ऑटो चालक यूनियन ने की निंदाझारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (लंकेश गुट) के महासचिव नागेंद्र पांडेय ने कहा कि वर्तमान में व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है़ ऐसे में डीटीओ, आरटीए व एमवीआइ द्वारा वाहन चालकों को पकड़ कर जुर्माना वसूलना अनुचित है़ महासंघ के दिनेश सोनी गुट का कहना है परमिट के नाम पर ऑटो को पकड़ कर यात्रियों को रोड पर उतार दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है़ पेट्रोल ऑटो संघ के शमीम अख्तर का कहना है कि जिसके पास परमिट है, उसे भी पकड़ कर परेशान किया जा रहा है़