रुखसाना ने लिया सीएम से आशीर्वाद
रुखसाना ने लिया सीएम से आशीर्वादभावुक हुई रुखसाना, कहा : समाज ने पिता की कमी पूरी कीरांची. रुखसाना परवीन ने अपने पति मो इमरान के साथ मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप एक लिफाफा भी सौंपा. रुखसाना ने सीएम से कहा […]
रुखसाना ने लिया सीएम से आशीर्वादभावुक हुई रुखसाना, कहा : समाज ने पिता की कमी पूरी कीरांची. रुखसाना परवीन ने अपने पति मो इमरान के साथ मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप एक लिफाफा भी सौंपा. रुखसाना ने सीएम से कहा कि उनके प्रयास से समाज के सभी लोगों ने विवाह में साथ दिया. समाज ने उसके पिता की कमी पूरी कर दी. यह कहते-कहते रुखसाना भावुक हो गयी. सीएम ने रुखसाना को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि भले ही उसके पिता आज नहीं है, पर उसे कभी उनकी कमी नहीं खलने दी जायेगी. रुखसाना ने पिता के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग की. सीएम ने कहा कि जो भी हत्यारा होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. रुखसाना के साथ भाजपा नेता संजय सेठ, कमाल खान समेत अंजुमन इसलामिया के मो मुख्तार, डॉ असलम परवेज, डॉ शहनवाज कुरैशी, परमजीत सिंह व अन्य लोग भी थे.