10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला

देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीलाविद्यार्थियों ने नृत्य से सभी का मन मोहा (राज कौशिक )डोरंडा कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का समापन आज लाइप रिपोर्टर @ रांची डोरंडा महाविद्यालय में चल रहे युवा महोत्सव के दूसरे दिन संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता हुई . पूजा सिंह ने राग योग पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने […]

देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीलाविद्यार्थियों ने नृत्य से सभी का मन मोहा (राज कौशिक )डोरंडा कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का समापन आज लाइप रिपोर्टर @ रांची डोरंडा महाविद्यालय में चल रहे युवा महोत्सव के दूसरे दिन संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता हुई . पूजा सिंह ने राग योग पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने यही वफा का सिला है…, माई हॉट विल गो अॉन… गीत पेश कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी. रितु कुमारी ने देश में निकला होगा चांद…. आदि गीत प्रस्तुत किये. इशान गुप्ता ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके अलावा छार तिलक सब छीनी रे, देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला…, लावनी व हायरे हमर छोटानागपुर सहित अन्य गीत पर नृत्य पेश किया गया. गीत-संगीत की निणार्यक मंडली में पारोमिता चौधरी, डॉ पूनम किशोर व डा लेखा प्रसाद थी . नृत्य में गार्गी सोम, डॉ एम बाखला, डॉ रजनी टोप्पो थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका डॉ मधु मिश्रा व कई छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा. संचालन वारुणी , तपस्या व अविनाश अौर धन्यवाद ज्ञापन गौरव ने किया. दूसरे दिन के विजयी प्रतियोगी क्लासिकल भोकल स्लो : पूजा सिंह प्रथम, सौरभ द्वितीय, लाइट वोकल इंडियन : रितू प्रथम, पूजा द्वितीय, हिमांशु तृतीय, वेस्टर्न भोकल इंडियन : पूजा प्रथम, इशांत द्वितीय, क्लासिकल डांस : नेहा सिंह प्रथम, रूपा द्वितीय, फोक/ट्राइबल : संजू एंड ग्रुप प्रथम, श्रेया एंड ग्रुप द्वितीय, अनुग्रहित एवं ग्रुप तृतीय, स्पॉट फोटोग्राफी: हैदर प्रथम, गौरव द्वितीय, सिद्धार्थ तृतीय. समापन सह पुरस्कार वितरण आज युवा महोत्सव का बुधवार को समापन होगा. इस दिन प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपकुलपति प्रो वीसीएम रजिउद्दीन उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें