सामर्थ्य ईशवचन में, मनुष्य के शब्दों में नहीं : रेव्ह एके लामा

सामर्थ्य ईशवचन में, मनुष्य के शब्दों में नहीं : रेव्ह एके लामा- गुड बुक्स एजुकेशन ट्रस्ट और ऑल चर्चेज कमेटी पास्टर्स एंड लीडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम फोटो सुनीलसंवाददाता , रांची गुड बुक्स एजुकेशनल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रेव्ह डॉ एके लामा ने कहा कि सामर्थ्य ईशवचन में है, मनुष्य के शब्दों में नही़ं सुसमाचार प्रचारकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:51 PM

सामर्थ्य ईशवचन में, मनुष्य के शब्दों में नहीं : रेव्ह एके लामा- गुड बुक्स एजुकेशन ट्रस्ट और ऑल चर्चेज कमेटी पास्टर्स एंड लीडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम फोटो सुनीलसंवाददाता , रांची गुड बुक्स एजुकेशनल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रेव्ह डॉ एके लामा ने कहा कि सामर्थ्य ईशवचन में है, मनुष्य के शब्दों में नही़ं सुसमाचार प्रचारकों के लिए आवश्यक है कि प्रचार के समय वे ईशवचन को केंद्र में रखे़ं ईशवचन सुनने वाले में रुचि उत्पन्न करते हैं और ये हमेशा प्रासंगिक है़ं वे मंगलवार को गुड बुक्स एजुकेशन ट्रस्ट और ऑल चर्चेज कमेटी पास्टर्स एंड लीडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे़ आयोजन बुधवार तक एसडीसी सभागार में चलेगा. इस मौके पर रिचर्ड मसीह ने कहा कि ईशवचन निर्मल दूध है, जो मसीही जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है़ यह एक दर्पण है, जिसमें हमारी वास्तविक प्रतिछाया नजर आती है़ यह आत्मा की तलवार है, जिसके द्वारा हम शैतान से युद्ध करते है़ं प्रचारक ईशवचन का सही अर्थ समझे़ं सुनिश्चित करें कि इसके प्रचार प्रसार के दौरान इसमें गलतियां या अशुद्धियां न हों. कार्यक्रम का संचालन नीलम सोनाली तिर्की ने किया़ ट्रस्ट के सीइओ रेव्ह पाॅलसन, सुधीर शॉ, प्रवीर साइम्स, नीलम सोनाली तिर्की व काफी संख्या में पास्टर्स व चर्च लीडर्स मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version