profilePicture

राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम घोषित

राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम घोषितरांची. चार से सात दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में आयोजित होनेवाली 20वीं सब जूनियर अंडर-16 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम बुधवार दो दिसंबर को दोपहर दो बजे वनांचल एक्सप्रेस से रवाना होगी. महिलाटीम में सरीता मुंडा (कप्तान), अर्चना तिर्की, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 10:08 PM

राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम घोषितरांची. चार से सात दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में आयोजित होनेवाली 20वीं सब जूनियर अंडर-16 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम बुधवार दो दिसंबर को दोपहर दो बजे वनांचल एक्सप्रेस से रवाना होगी. महिलाटीम में सरीता मुंडा (कप्तान), अर्चना तिर्की, सुषमा लकड़ा, ज्योति गाड़ी, मानसु कुजूर, अनिता कच्छप, रजनी तिर्की, अनिमा लकड़ा, अनिता तिर्की, प्रिया लिंडा, बबिता मुंडा, कैटरिना कच्छप, अंजली कुमारी, जसमीन मरांडी को शामिल किया गया है. रेशमा खलखो को कोच व सुनीता मिंज को मैनेजर बनाया गया है. वहीं पुरुष टीम में प्रवीण तिर्की (कप्तान), शफीक अंसारी (उपकप्तान), निखिल शर्मा, गौरव कुमार, राकेश कुमार, सत्यम कुमार, परमजीत मुंडा, अजय टोप्पो, मो अाफताब खलीफा, सौरभ कुमार, पवन कुमार प्रजापति, हरिओम, पीयूष राज, राहुल कुमार साहू, कामरान अहमद, किसलय आनंद को शामिल किया गया है. टीम के कोच ऋषि कुमार व मैनेजर मो महमूद आलम हैं.

Next Article

Exit mobile version