अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश

अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाशलूटा गया ट्रक के साथ सात गिरफ्तारलूट में प्रयुक्त बोलेरो व सूमो विक्टा भी जब्त देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस व लूट के 12 हजार रुपये बरामदझारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के अपराधी मिलकर देते थे लूट को अंजाम संवाददाता, दुमकादुमका जिला पुलिस ने ट्रक लूटने वाले एक अंतरप्रांतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 10:58 PM

अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाशलूटा गया ट्रक के साथ सात गिरफ्तारलूट में प्रयुक्त बोलेरो व सूमो विक्टा भी जब्त देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस व लूट के 12 हजार रुपये बरामदझारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के अपराधी मिलकर देते थे लूट को अंजाम संवाददाता, दुमकादुमका जिला पुलिस ने ट्रक लूटने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह का परदाफाश किया है तथा उस गिरोह में शामिल सात सदस्यों को धर दबोचा है. लूटा गया एक ट्रक तथा लूट के लिए उपयोग में लाये गये एक सूमो विक्टा तथा महिंद्रा बोलेरो भी जब्त किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, ट्रक के चालक से लूटे गये 12 हजार रुपये, आठ मोबाइल फोन तथा धान के कागजात बरामद किये गये हैं.एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि इस गिरोह ने जिले में ट्रक लूट का तीसरा प्रयास किया था. इनमें से पहले एक खाली ट्रक की लूट हुई थी, जबकि दूसरे ट्रक की लूट उस वक्त हुई थी, जब गेहूं का सरकारी बीज लादकर यह दुमका आ रहा था. तीसरे ट्रक की लूट तीन दिन पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि तीसरे ट्रक की बरामदगी हुई है. हालांकि धान को बरामद नहीं किया जा सका है. पहले गायब किये गये ट्रक व गेहूं बीज भी बरामद नहीं हो सका है. लेकिन इस माल को खरीदने और फिर उसे बेचने वाला आयुष कुमार नाम का शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. वह माल के साथ-साथ ट्रक का भी सौदा करता था. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम संजीत उर्फ छोटू शर्मा, रांगामोड़, मोहनपुरपिंकु पांडेय, लक्ष्मीपुर, जमुईमुकेश सिंह उर्फ गोबिंदा, इचाक, हजारीबागगुड्डू उर्फ राजेश यादव, सिमुलतला, जमुईरोहन राउत, गिधनी, जसीडीहसुनील राय, जनता बाजार, छपराआयुष कुमार, रिसिभर, दानकुनी, हुगली, पश्चिम बंगाल…………………फोटो1 डीयूएम 01………………….पत्रकारों को जानकारी देते एसपी विपुल शुक्ला, साथ में डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी. नकाब में पकड़े गये सातो अपराधकर्मी…………………

Next Article

Exit mobile version