रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल : बाबूलाल

पोड़ैयाहाट: दुमका के पोड़ैयाहाट में झाविमो के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सरकार राज्य के किसानों के लिए कुछ भी नहीं सोच रही है. इस परिस्थिति में किसान तिल-तिल कर मरने को मजबूर हैं. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 1:04 AM
पोड़ैयाहाट: दुमका के पोड़ैयाहाट में झाविमो के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सरकार राज्य के किसानों के लिए कुछ भी नहीं सोच रही है. इस परिस्थिति में किसान तिल-तिल कर मरने को मजबूर हैं.

श्री मरांडी ने कहा कि अब तक राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. राज्य के किसान तीसरी मार झेलने को मजबूर हैं. राज्य के नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

जबकि दूसरे राज्य के नौजवानों को बुला-बुला कर नौकरी दी जा रही है. इस दौरान झाविमो सुप्रिमो ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के आवश्यक टिप्स दिये. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार की गतिविधि को लेकर जल्द ही आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version