योगेंद्र साव पर सीसीए लगाने का किया विरोध

रांची : पूर्व मंत्री और बड़कागांव से विधायक रहे कांग्रेस नेता योगेंद्र साव पर सीसीए लगाये जाने के खिलाफ कांग्रेस ने नाराजगी जतायी है. इसके विरोध में महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका़ . इससे पहले कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:40 AM
रांची : पूर्व मंत्री और बड़कागांव से विधायक रहे कांग्रेस नेता योगेंद्र साव पर सीसीए लगाये जाने के खिलाफ कांग्रेस ने नाराजगी जतायी है. इसके विरोध में महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका़ .

इससे पहले कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे़ जुलूस का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कर रहे थे़ सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राज्य में जंगल राज कायम है़ सरकार विरोधियों की आवाज नहीं सुनना चाहती है़ झूठे मामले में फंसाया जा रहा है़ कांग्रेस इसका विरोध करेगी़ पार्टी महासचिव अनादि ब्रह्म ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जेल में जाकर योगेंद्र साव से मिलेगा़ सदन से सड़क तक आवाज उठायी जायेगी़ मौके पर राकेश सिन्हा, मधुसूदन तिवारी, दिनेश लाल, योगेंद्र बेनी, नंदू साव आदि मौजूद थे.
साजिश के तहत जेल भेजा गया : सुबोधकांत
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने योगेंद्र साव पर सीसीए एक्ट लगाये जाने का विरोध किया है़ श्री सहाय ने कहा कि गरीबों, किसानों, विस्थापितों की आवाज उठाने वाले योगेंद्र साव पर सीसीए लगाया है़ श्री साव को एक साजिश के तहत फंसाया गया है़ श्री सहाय ने कहा कि योगेंद्र साव के प्रयास से ही विस्थापितों को पांच लाख की जगह 20 लाख रुपये का मुआवजा मिला़ श्री सहाय ने कहा कि पार्टी इसका विरोध करेगी़.
मशाल जुलूस निकाला
रांची. बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव पर राज्य सरकार की ओर से सीसीए लगाये जाने के विरोध में मंगलवार को एनएसयूआइ एवं युवा कांग्रेस के सदस्यों ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप मशाल जुलूस निकाला. वक्ताओं ने कहा कि योगेंद्र साव पर सीसी एक्ट लगाना उचित नहीं है. राज्य सरकार के इस फैसले का कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करेंगे. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version