जेइइ मेन के लिए 31 तक करें आवेदन
जेइइ मेन के लिए 31 तक करें आवेदन ऑफलाइन तीन अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को होगी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा ज्वांइट इंट्रेंस टेस्ट (जेइइ मेन-2016) की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगी. झारखंड में चार शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे. […]
जेइइ मेन के लिए 31 तक करें आवेदन ऑफलाइन तीन अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को होगी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा ज्वांइट इंट्रेंस टेस्ट (जेइइ मेन-2016) की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगी. झारखंड में चार शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे. जेइइ मेन के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन परीक्षा तीन अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल 2006 को होगी. जेइइ मेन के लिए बोर्ड ने नये सिरे से वेबसाइट लांच कर दिया है. परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोसर भी जारी हो गया है. ………………………………….गलत सूचना पर असमंजस में विद्यार्थी जेइइ मेन की परीक्षा सीबीएसइ बोर्ड द्वारा ली जाती है़ बोर्ड ने 2016 के लिए निर्णय लिया है कि जेइइ एडवांस के लिए दो लाख उम्मीदवारों को चयनीत किया जायेगा़ लेकिन बोर्ड द्वारा जारी ब्रोसर में दो लाख उम्मीदवारों को जगह डेढ़ लाख उम्मीदवार प्रिंट कर दिया गया है़ इससे बच्चों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है़ हालांकि दो लाख उम्मीदवारों के चयन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. …………………………….शुल्क का रखें ध्यानपरीक्षा में दो तरह के पेपर होंगे़ पहला पेपर बीइ और बीटेक के लिए होगा. दूसरे पेपर की परीक्षा बीऑर्क और बी प्लानिंग के लिए होगी़ पहले और सिर्फ दूसरे पेपर की ऑफलाइन परीक्षा के लिए सामान्य-ओबीसी के लड़कों के लिए 1000 रुपये व लड़कियों के लिए 500 रुपये शुल्क देने होंगे़ एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों (लड़का-लड़की) को 500 रुपये देने होंगे़ ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य-ओबीसी के लड़कों के लिए 500 रुपये और लड़कियों के लिए 250 रुपये देने होंगे़ वहीं एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे़ वैसे उम्मीदवार जो दोनों पेपर एक साथ देना चाहते हैं, उनके लिए फीस अलग है़ ऑफलाइन के लिए सामान्य-ओबीसी के लड़का और लड़की उम्मीदवार को क्रमश: 1800 व 900 फीस लगेगी. एससी-एसटी व पीडब्ल्यूडी के लड़का व लड़की उम्मीदवारों को 900 रुपये देने होंगे़ ऑनलाइन परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी के लड़का व लड़की उम्मीदवारों की फीस क्रमश: 1300 व 650 रुपये है. एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवार को क्रमश: 650 रुपये देने होंगे़……………………………मुख्य तिथियांआवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबरएडमिट कार्ड : मार्च के दूसरे सप्ताह मेंआंसर की जारी : 18-22 अप्रैलशीर्ष दो लाख का रिजल्ट : 27 अप्रैलऑल इंडिया रैंक : 30 जून तकवेबसाइट : www.jeemain.nic.inपहला पेपर : बीई-बीटेकविषय : फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्ससवाल : ऑब्जेक्टिव टाइपपरीक्षा : पेन पेपर व कंप्यूटर आधारित………………………पेपर दो : बी आर्क और बी प्लानिंगविषय : मैथ्स पार्ट वन, एप्टीट्यूट टेस्ट व ड्राइंगसवाल : ऑब्जेक्टिव टाइपपरीक्षा : पेन व पेपर आधारितपरीक्षा की तिथि : 3 अप्रैल 2016- ऑफलाइनपेपर वन : सुबह 9़ 30 से 12़ 30 बजेपेपर टू : दोपहर 2़ 00 बजे से शाम 5़ 00 बजे तक……………………9 और 10 अप्रैल (ऑनलाइन)पेपर वन : सुबह 9़ 30 से 12़ 30 बजेपेपर टू : दोपहर 2़ 00 बजे से शाम 5़ 00 बजे तक(दूसरे पेपर की परीक्षा दो शिफ्ट में हो सकती है)………………………..यहां होगा एडमिशन31 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी18 इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी18 सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट34 स्ववित्त पोषित तकनीकी संस्थान16 वैसे संस्थान जो सात वैसे राज्यों में हैं, जो पहली बार जेइइ मेन के आधार पर नामांकन लेंगे99 विभिन्न राज्य बोर्ड के परीक्षार्थी होंगे शामिल………………………… यहां होंगे परीक्षा केंद्र- रांची- धनबाद- बोकारो- जमशेदपुर