प्रदीप ने राजद नेता जय प्रकाश से की बात, मांगा समर्थन
प्रदीप ने राजद नेता जय प्रकाश से की बात, मांगा समर्थनरांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने राजद के केंद्रीय नेता जय प्रकाश यादव से बुधवार को बात की़ झाविमो ने लोहरदगा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी बंधु तिर्की के लिए समर्थन मांगा़ झाविमो नेता प्रदीप यादव ने राजद नेता से कहा कि वर्तमान […]
प्रदीप ने राजद नेता जय प्रकाश से की बात, मांगा समर्थनरांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने राजद के केंद्रीय नेता जय प्रकाश यादव से बुधवार को बात की़ झाविमो ने लोहरदगा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी बंधु तिर्की के लिए समर्थन मांगा़ झाविमो नेता प्रदीप यादव ने राजद नेता से कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राजद का सहयोग मिलने से भावी राजनीति को नयी दिशा मिलेगी़ झाविमो के साथ राजद और जदयू की गोलबंदी से राज्य में अच्छा संदेश जायेगा़