खुर्शीद अहमद पीआर प्रोफेशनल अॉफ द इयर से सम्मानित (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)

खुर्शीद अहमद पीआर प्रोफेशनल अॉफ द इयर से सम्मानित (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची. पटना के उद्यमी अौर एडवांटेड सर्विसेस के सीइअो खुर्शीद अहमद को पीआर प्रोफेशनल अॉफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. एक्सचेंज फोर मीडिया ग्रुप द्वारा यह अवार्ड गुड़गांव स्थित क्राउन प्लाजा में आयोजित समारोह में दिया गया. एडवांटेज सर्विसेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

खुर्शीद अहमद पीआर प्रोफेशनल अॉफ द इयर से सम्मानित (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची. पटना के उद्यमी अौर एडवांटेड सर्विसेस के सीइअो खुर्शीद अहमद को पीआर प्रोफेशनल अॉफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. एक्सचेंज फोर मीडिया ग्रुप द्वारा यह अवार्ड गुड़गांव स्थित क्राउन प्लाजा में आयोजित समारोह में दिया गया. एडवांटेज सर्विसेस को पब्लिक अफेयर्स के तहत द गोल्ड आइपीआरसीसीए 2015 पुरस्कार भी हासिल हुआ है. अहमद की कंपनी को यह स्वर्ण पुरस्कार बिहार में कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी/सीटीएफके द्वारा तंबाकू के खिलाफ चलाये गये अभियान के लिए मिला. पब्लिक रिलेशंस कंसलटेंसीज तथा कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य अौर अपनी मेधा प्रदर्शित किये जाने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. श्री अहमद को इससे पूर्व भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version