नि:शक्त आइएएस राजेश को मिला झारखंड कैडर
नि:शक्त आइएएस राजेश को मिला झारखंड कैडररांची : नि:शक्त आइएएस अफसर राजेश कुमार को झारखंड कैडर आवंटित किया गया है. वह देख नहीं सकते हैं. श्री कुमार असम कैडर में थे. उनका गृह राज्य बिहार है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि उनका कैडर बिहार के पड़ोसी राज्य में कर दिया जाये. इसके […]
नि:शक्त आइएएस राजेश को मिला झारखंड कैडररांची : नि:शक्त आइएएस अफसर राजेश कुमार को झारखंड कैडर आवंटित किया गया है. वह देख नहीं सकते हैं. श्री कुमार असम कैडर में थे. उनका गृह राज्य बिहार है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि उनका कैडर बिहार के पड़ोसी राज्य में कर दिया जाये. इसके बाद ही सरकार ने उन्हें झारखंड कैडर आवंटित किया है.