उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करें : सीएम
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करें : सीएमसीएम ने जिडको निदेशक मंडल की बैठक कीउद्योगों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्रवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के लिए व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देना आवश्यक है, अत: इसके लिए प्रोफेशनल कंसल्टेंट को रखा जाये तथा औद्योगिक आधारभूत […]
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करें : सीएमसीएम ने जिडको निदेशक मंडल की बैठक कीउद्योगों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्रवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के लिए व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देना आवश्यक है, अत: इसके लिए प्रोफेशनल कंसल्टेंट को रखा जाये तथा औद्योगिक आधारभूत संरचना के निर्माण हेतु अलग से निधि प्राप्त करने का प्रस्ताव दिया जाये. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का होना आवश्यक है. सरकार रांची–जमशेदपुर फोर लेन का कार्य प्रारंभ करने तथा इसे सिक्स लेन में परिवर्तित करने के लिए सतत प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करने के लिए मदर डेयरी एवं अन्य निजी पांच कंपनियों को सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाये. इन उद्योगों के स्थापित होने पर अन्य उद्योग भी आकर्षित होंगे. सीएम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जिडको) के निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के निकटवर्ती क्षेत्रें में औद्योगिक विस्तार के लिए लगभग 600 एकड़ भूमि सुलभ है. राजस्व सचिव केके सोन ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई कर ली गई है एवं जमीन की दर भी तय की गयी है. इससे औद्योगिक इकाईयों को उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण में कठिनाई नहीं होगी. बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग निदेशक के रवि कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.