लोहरदगा चुनाव को लेकर लोजपा ने बनायी रणनीति

लोहरदगा चुनाव को लेकर लोजपा ने बनायी रणनीतिवरीय संवाददाता, रांचीलोहरदगा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की ओर से रणनीति तैयार की गयी है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की है. सुचिता टोप्पो को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

लोहरदगा चुनाव को लेकर लोजपा ने बनायी रणनीतिवरीय संवाददाता, रांचीलोहरदगा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की ओर से रणनीति तैयार की गयी है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की है. सुचिता टोप्पो को सदर प्रखंड, ठाकुर शिवेंद्र सिंह को कुड़ू प्रखंड, प्रेम प्रकाश भेंगरा को भंडरा प्रखंड, रंजीत राम को किस्को प्रखंड, ललकु पासवान को टेसरार प्रखंड, दिनेश सोनी को कैरो प्रखंड और प्रभु साहू को लोहरदगा नगर का प्रभारी बनाया गया है. मीडिया प्रभारी ठाकुर शिवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता पांच दिसंबर से खुद चुनाव की कमान संभालेंगे. उन्होंने बताया कि लोजपा के पदाधिकारी क्षेत्र में कैंप करेंगे. डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे. रघुवर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे.

Next Article

Exit mobile version