छिनतई की घटनाओं पर रोक व गिरफ्तारी टीम गठित

छिनतई की घटनाओं पर रोक व गिरफ्तारी टीम गठित एएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में किया गया है टीम का गठन फ्लाइंग स्क्वॉयड की तरह काम करने पुलिस की छापेमारी टीम रांची: राजधानी में छिनतई की घटनाओं पर नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है. पुलिस मुख्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:09 PM

छिनतई की घटनाओं पर रोक व गिरफ्तारी टीम गठित एएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में किया गया है टीम का गठन फ्लाइंग स्क्वॉयड की तरह काम करने पुलिस की छापेमारी टीम रांची: राजधानी में छिनतई की घटनाओं पर नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के निर्देश पर सिटी एसपी डॉ जया राय टीम का गठन किया है. टीम में हटिया एएसपी प्रशांत आनंद, कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और सिटी डीएसपी सुदशर्न कुमार शामिल हैं. टीम में शामिल सभी असफरों को अलग से छापेमारी और निगरानी रखने के लिए पुलिस के जवान उपलब्ध कराये गये हैं. जवानों को गश्ती के लिए अलग से पांच बाइक भी उपलब्ध करायी गयी है. गश्ती के दौरान जवान छिनतई करनेवाले संदिग्धों पर नजर रखेंगे. उल्लेखनीय है कि थानेदारों के साथ डीजीपी की बैठक में छिनतई की घटनाओं पर समीक्षा हुई थी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकांश घटनाओं पर छिनतई करनेवाले की गिरफ्तारी बाकी है. इस वजह से आये दिन घटनाएं हो रही हैं. समीक्षा के दौरान कुछ ऐसे स्थान भी चिह्नित किये गये, जहां से छिनतई की घटनाएं आये दिन होती हैं. समीक्षा के दौरान अधिकांश घटनाओं में अपराधियों द्वारा पल्सर और अपाचे बाइक के उपयोग की बात सामने आयी थी. बैठक में छिनतई करनेवाले संदिग्ध की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का निर्णय लिया गया था. छापेमारी टीम में शामिल जवानों पर मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी भी संबंधित क्षेत्र के एएसपी और डीएसपी को दी गयी है. टीम के सदस्य फ्लाइंग स्क्वाइड की तरह काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version