सीवरेज-ड्रेनेज नर्मिाण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का नर्दिेश
सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देशप्रथम चरण में बूटी मोड से इटकी रोड तक बनेगा सीवरेज-ड्रेनेजप्रथम चरण में 359 करोड़ रुपये होंगे खर्चबरियातू बूटी मोड से इटकी रोड तक सीवरेज-ड्रेनेज बनेगा, 359 करोड़ रुपये खर्च होंगे रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को रांची में सीवरेज-ड्रेनेज के निर्माण को लेकर दायर जनिहत […]
सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देशप्रथम चरण में बूटी मोड से इटकी रोड तक बनेगा सीवरेज-ड्रेनेजप्रथम चरण में 359 करोड़ रुपये होंगे खर्चबरियातू बूटी मोड से इटकी रोड तक सीवरेज-ड्रेनेज बनेगा, 359 करोड़ रुपये खर्च होंगे रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को रांची में सीवरेज-ड्रेनेज के निर्माण को लेकर दायर जनिहत याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए पूछा कि प्रथम चरण के निर्माण के साथ धुर्वा में निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर के पास भी सीवेरज-ड्रेनेज का निर्माण संभव है. वहां साैर ऊर्जा का उपयोग होगा. हाइकोर्ट के आसपास पांच किमी की परिधि में साैर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से खंडपीठ को बताया गया कि प्रथम चरण के तहत फिलहाल सीवरेज-ड्रेनेज के निर्माण के लिए सर्वे, डिजाइन व डिमारकेशन का काम चल रहा है. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह से कार्य शुरू हो जाने की संभावना है. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अरविंदर सिंह देअोल ने जनहित याचिका दायर की है.