दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग

दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग रांची : ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम ने विस्फोटक रखने के झूठे केस में चिकित्साकर्मी इंतजार अली को गिरफ्तार किये जाने के प्रकरण में सारा दोष मुखबीर के मत्थे मढ़े जाने का विरोध किया है. फोरम ने कहा है कि यह बेहद बचकानी बात होगी कि पूरा मामला केवल एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:09 PM

दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग रांची : ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम ने विस्फोटक रखने के झूठे केस में चिकित्साकर्मी इंतजार अली को गिरफ्तार किये जाने के प्रकरण में सारा दोष मुखबीर के मत्थे मढ़े जाने का विरोध किया है. फोरम ने कहा है कि यह बेहद बचकानी बात होगी कि पूरा मामला केवल एक मुखबीर के कहने से हुआ. फोरम के मीडिया प्रभारी अनिल अंशुमन ने कहा कि जिस गैर कानूनी तरीके से इंतजार को कई दिनों तक विभिन्न थानों में मानसिक यातना दी गयी तथा पत्नी व परिजनों को मिलने तक नहीं दिया गया, क्या इसका भी जिम्मेवार मुखबीर है? फोरम इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा उचित कोर्ट में ले जायेगा. फोरम ने इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version