मो नूर रजा खान व सोनिया हुए सम्मानित
मो नूर रजा खान व सोनिया हुए सम्मानितरांची. रांची किक बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में एयरपोर्ट किक बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी मो नूर रजा खान व सोनिया सिंह को सर्वश्रेष्ठ फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक मो इबरार कुरैशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वहीं पिछले दिन संपन्न अखिल झारखंड […]
मो नूर रजा खान व सोनिया हुए सम्मानितरांची. रांची किक बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में एयरपोर्ट किक बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी मो नूर रजा खान व सोनिया सिंह को सर्वश्रेष्ठ फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक मो इबरार कुरैशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वहीं पिछले दिन संपन्न अखिल झारखंड ओपन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सफल खिलाड़ियों मो अाफताब आलम, आरती कुमारी, विमला कुमारी, खुशबू कुमारी, हिमांशु कुमार, अंजली सोनी कुजूर, मुस्कान कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रोहिनी टोप्पो, मेघा टोप्पो, किरण कुमारी, कंचन कुमारी, सजर्ना सिंह को भी सम्मानित किया गया.