ओके:::बारीडीह में सड़क का शिलान्यास
ओके:::बारीडीह में सड़क का शिलान्यासफोटो1 शिलान्यास करतीं विधायक गंगोत्री कुजूऱबेड़ो़ बेड़ो प्रखंड के बारीडीह गांव मोड़ के समीप राज्य संपोषित योजना के तहत बनने वाली सड़क (कालीकरण) का शिलान्यास बुधवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. शिलान्यास के मौके पर संवेदक अफरोज आलम, सहायक अभिंयता सत्यदेव प्रसाद, कनीय अभियंता सत्येंद्र प्रसाद, भोगेन सोरेन, जमुना सिंह, […]
ओके:::बारीडीह में सड़क का शिलान्यासफोटो1 शिलान्यास करतीं विधायक गंगोत्री कुजूऱबेड़ो़ बेड़ो प्रखंड के बारीडीह गांव मोड़ के समीप राज्य संपोषित योजना के तहत बनने वाली सड़क (कालीकरण) का शिलान्यास बुधवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. शिलान्यास के मौके पर संवेदक अफरोज आलम, सहायक अभिंयता सत्यदेव प्रसाद, कनीय अभियंता सत्येंद्र प्रसाद, भोगेन सोरेन, जमुना सिंह, राकेश भगत, वाणी कुमार राय, धनंजय कुमार राय, अभय लाल खन्ना, हरिचरण महतो, आनंद साहू, रामचंद्र गोप, नकुलराम महथा, परवेज आलम, बबलु खान, संजय कुमार राय व बिनोद उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे़