ओके:::मांडर व चान्हो में जोर पकड़ा जनसंपर्क अभियान
आेके:::मांडर व चान्हो में जोर पकड़ा जनसंपर्क अभियानफोटो है चान्हो 1चान्हो. चान्हो व मांडर प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की मतदान तिथि समीप आते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति के प्रत्याशी समर्थकों संग घूम-घूम कर समर्थन मांग रहे हैं. लाउडस्पीकर लगे वाहनों से […]
आेके:::मांडर व चान्हो में जोर पकड़ा जनसंपर्क अभियानफोटो है चान्हो 1चान्हो. चान्हो व मांडर प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की मतदान तिथि समीप आते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति के प्रत्याशी समर्थकों संग घूम-घूम कर समर्थन मांग रहे हैं. लाउडस्पीकर लगे वाहनों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है़ कहीं पदयात्रा, तो कहीं मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही है. बुधवार को चोरेया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजीत मिंज ने डोंबाटोली में पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगा. वहीं पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद पद की प्रत्याशी रीता देवी ने मधुकम, नुन्हू, डहुटोली, सोपारोम व चोरेया में तथा पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी हेमलता उरांव व शबनम आरा ने सिटी, चलियो, डोंबाटोली व बरवाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. इधर, पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद की उम्मीदवार तहसीन बेगम ने सोंस, पंडरी, बलसोकरा, होन्हे लुरूंगी में तथा चोरेया पंचायत से पंचायत समिति के प्रत्याशी रामचरण साहू बुतरू मधुकम, डहुटोली, कोलपारा व बगीचाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. मांडर प्रखंड में उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद की प्रत्याशी संगीता खलखो ने करगे, बहेराटोली, मलती, तिगोई अंबाटोली में व तिगोई अंबाटोली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मेरी बाड़ा ने गड़मी, हेसमी व तिगोई अंबाटोली में, मांडर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अंजेला खलखो उर्फ अंजू खलखो ने मांडर बाजारटांड़, कठचांचो व फुसराटांड में जनसपंर्क अभियान चलाया.