विशु नंदी को मदद करेगी सरकार
विशु नंदी को मदद करेगी सरकार रांची. खेलकूद एवं कला संस्कृति विभाग कलाकार विशु नंदी की मदद करेगा. बुधवार को जाने-माने फोटोग्राफर विशु नंदी से खेलकूद एवं कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. मंत्री ने घोषणा की कि श्री नंदी को 2.5 लाख रुपये का सहयोग दिया जायेगा. […]
विशु नंदी को मदद करेगी सरकार रांची. खेलकूद एवं कला संस्कृति विभाग कलाकार विशु नंदी की मदद करेगा. बुधवार को जाने-माने फोटोग्राफर विशु नंदी से खेलकूद एवं कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. मंत्री ने घोषणा की कि श्री नंदी को 2.5 लाख रुपये का सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने बताया श्री नंदी के फोटो को नीलाम कराया जायेगा. इससे मिलने वाली राशि से एक ट्रस्ट का निर्माण किया जायेगा. इसमें जमा होनेवाली राशि से उभरते हुए कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. 15 जनवरी से पहले श्री नंदी को सहयोग राशि दी जायेगी. श्री नंदी की लिखी गयी बांग्ला की पुस्तक को भी हिंदी में अनुवाद करने का आश्वासन दिया गया. श्री नंदी से उन्होंने झारखंड में कला के क्षेत्र में संभावना पर बात की. उनसे सहयोग का आग्रह किया. श्री नंदी ने उन्हें कई मुद्दों की जानकारी दी.