दुर्दशा: ह्यूमन विहेवियर पर कार्यशाला में भिड़े दो शिक्षक
रांची: रांची विवि अंतर्गत एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में शनिवार को कुछ लोगों (इसमें छात्र भी शामिल) ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होने आये एक शिक्षक की पिटाई कर दी. बाद में निदेशक के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया. बताया जाता है कि एकेडिमक स्टाफ कॉलेज में 11 नवंबर से 28 दिवसीय 75वां […]
रांची: रांची विवि अंतर्गत एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में शनिवार को कुछ लोगों (इसमें छात्र भी शामिल) ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होने आये एक शिक्षक की पिटाई कर दी. बाद में निदेशक के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया. बताया जाता है कि एकेडिमक स्टाफ कॉलेज में 11 नवंबर से 28 दिवसीय 75वां ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत डॉ केके नाग द्वारा इंपेक्ट ऑफ प्लानेट एंड ह्यूमन विहेव्यिर विषय पर शिक्षकों को पढ़ा रहे थे. डॉ नाग ने कहा कि सूर्य व चांद की स्थिति का प्रभाव मनुष्य पर भी पड़ता है.
सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के दिन लोगों की मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. इस दिन लोग अधिक उग्र हो जाते हैं. डॉ नाग ने कहा कि कांके स्थित मानसिक आरोग्यशाला में इस तरह के अधिक मामले आते हैं. डा नाग के विचार से कक्षा में प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रांची विवि के एक अधिकारी ने समर्थन किया. कटिहार से आये एक प्रतिभागी शिक्षक ने इस मान्यता को गलत माना.
इस पर विवि के अधिकारी उग्र हो गये. इस पर कटिहार से आये प्रतिभागी ने हंसते हुए कह दिया कि लगता है आप भी कांके से लौटे हैं. शिक्षक का इतना कहना था कि दोनों प्रतिभागी आपस में ही भिड़ गये. इसके बाद डॉ नाग ने भोजनावकाश की घोषणा कर दी. इसी बीच कैंपस में टहल रहे कटिहार से आये उक्त शिक्षक को कुछ लोगों ने घेर लिया और जम कर शिक्षक की पिटाई कर दी.
निदेशक को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया. बाहरी लोगों द्वारा कैंपस में घुस कर मारपीट करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा. बाद में दोनों प्रतिभागियों के बीच समझौता कराया गया.