एफएसएल की टीम निहाल प्रधान के हथेली की जांच
एफएसएल की टीम निहाल प्रधान के हथेली की जांच रांची: डोरंडा निवासी निहाल प्रधान ने खुद गोली मार कर आत्महत्या की या उसकी मौत की कोई दूसरी वजह है. इसकी जांच के लिए बुधवार को पुलिस ने एफएसएल की टीम ने जांच की. पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले के हथेली में गन पाउडर के […]
एफएसएल की टीम निहाल प्रधान के हथेली की जांच रांची: डोरंडा निवासी निहाल प्रधान ने खुद गोली मार कर आत्महत्या की या उसकी मौत की कोई दूसरी वजह है. इसकी जांच के लिए बुधवार को पुलिस ने एफएसएल की टीम ने जांच की. पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले के हथेली में गन पाउडर के निशान होते हैं, इसलिए हथेली की जांच करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि निहाल प्रधान के मौत को लेकर उसके पिता ने डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पिता मैनेजर प्रधान ने पुलिस को बताया कि उसने मंगलवार के दिन खुद ही सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. लेकिन घटना के बाद पुलिस को घटना स्थल न गोली का खोखा मिला और हथियार. पुलिस केस दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस एफएसएल से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.