बुंडू: मासूम के साथ दुष्कर्म
बच्ची की मां अपाहिज है पिता की मौत हो चुकी है बुंडू : बुंडू पुलिस ने 12 वर्षीया एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तैमारा गांव निवासी राजू साव को गिरफ्तार किया है़ उसके खिलाफ बुंडू थाना में प्राथमिकी दर्ज है़ घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी […]
बच्ची की मां अपाहिज है
पिता की मौत हो चुकी है
बुंडू : बुंडू पुलिस ने 12 वर्षीया एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तैमारा गांव निवासी राजू साव को गिरफ्तार किया है़ उसके खिलाफ बुंडू थाना में प्राथमिकी दर्ज है़
घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अपाहिज है़ पिता तैमारा घाटी में पुजारी थे, जिनकी मृत्यु हो गयी है़ उसकी मां ने लाचारी में उसे तैमारा में छोड़ कर अन्यत्र चली गयी है़
वह बचपन से ही राजू साव के घर में रह रही थी़ पेशे से चालक व गोरखपुर निवासी राजू का तैमारा निवासी कौशल्या देवी से प्रेम प्रसंग हो गया और वह यहीं रहने लगा़ राजू किसी दूसरे धर्म का है और कौशल्या उसकी तीसरी पत्नी है़ पिछले एक साल से राजू उसके (बच्ची) साथ यौन शोषण करता था़ बुधवार को भी वह
उसके साथ यही हरकत कर रहा था़ उसके चिल्लाने के बाद लोग जुट गये़, फिर उसने घटना की जानकरी लोगों को दी़ इसके बाद लोगों ने आरोपी राजू को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया़ बुंडू थाना में राजू के विरुद्ध बलात्कार एवं पोस्को का मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल रांची भेज दिया गया़ आरोपी राजू को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा़