नशे में हंगामा करनेवाले तीनों जवान निलंबित
रांची : रातू के कांठीटांड़ स्थित रांची बाजार कांप्लेक्स में नशे की हालत में मंगलवार की रात उत्पात मचाने के मामले में झारखंड जगुआर के तीनों जवानों को एसटीएफ आइजी आरके मल्लिक के आदेश पर निलंबित कर दिया गया़ जिन जवानों को निलंबित कर दिया गया उनमें अजय कुमार यादव (आरक्षी-2330 ), अजय कुमार सिंह […]
रांची : रातू के कांठीटांड़ स्थित रांची बाजार कांप्लेक्स में नशे की हालत में मंगलवार की रात उत्पात मचाने के मामले में झारखंड जगुआर के तीनों जवानों को एसटीएफ आइजी आरके मल्लिक के आदेश पर निलंबित कर दिया गया़ जिन जवानों को निलंबित कर दिया गया
उनमें अजय कुमार यादव (आरक्षी-2330 ), अजय कुमार सिंह (आरक्षी-645) व सुजीत झा (आरक्षी- 987) शामिल हैं. उन्हें उद्दंदता और अनुशानहीनता के लिए निलंबित किया गया है़ घटना के बाद डीजीपी, पुलिस व एसटीएफ मुख्यालय ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था़ जांच की मॉनिटरिंग एसटीएफ आइजी आरके मल्लिक को करने के लिए कहा गया था़