दोषी अफसर को नहीं बचायेगी सरकार : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने कहा कि इंतेजार अली का मामला हो या नक्सली सरेंडर का मामला रघुवर सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. सरकार की नजर में कोई बड़ा या छोटा अफसर नहीं है. किसी भी दोषी व्यक्ति या अफसर को सरकार नहीं बचायेगी. मो खां ने झाविमो […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने कहा कि इंतेजार अली का मामला हो या नक्सली सरेंडर का मामला रघुवर सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. सरकार की नजर में कोई बड़ा या छोटा अफसर नहीं है.
किसी भी दोषी व्यक्ति या अफसर को सरकार नहीं बचायेगी. मो खां ने झाविमो विधायक प्रदीप यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त बातें कही. प्रदीप यादव ने कहा था कि इंतेजार अली और नक्सली सरेंडर मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास बड़े अफसरों को बचा रहे हैं.