कई कंपनियां पहुंची
विधानसभा बिल्डिंग का टेंडर प्री बीड मीटिंग में पहुंचे 18 कंपनियों के प्रतिनिधि रांची : विधानसभा बिल्डिंग निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में देश भर की 20 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. टेंडर में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, नोयडा सहित अन्य जगहों की कंपनियों ने भाग लिया है. इसे लेकर बुधवार को भवन निर्माण विभाग […]
विधानसभा बिल्डिंग का टेंडर
प्री बीड मीटिंग में पहुंचे 18 कंपनियों के प्रतिनिधि
रांची : विधानसभा बिल्डिंग निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में देश भर की 20 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. टेंडर में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, नोयडा सहित अन्य जगहों की कंपनियों ने भाग लिया है. इसे लेकर बुधवार को भवन निर्माण विभाग में प्री बीड मीटिंग हुई. इसमें 18 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे. उन्होंने काम करने के प्रति अपनी इच्छा जतायी है
उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की. यह जानना चाहा कि जिस जगह पर भवन बनाना है, वह जगह कैसा है. पानी की व्यवस्था क्या होगी. इसके साथ ही कई जानकारियां हासिल की.
बैठक में भवन विभाग के अभियंता प्रमुख अरविंद कुमार सिंह, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सिया बिहारी सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, जीआरडीए की अोर से एके त्रिवेदी, सीइएस की अोर से दीपंकर राय ने भाग लिया. जानकारी के मुताबिक विभाग ने 369 करोड़ रुपये के विधानसभा भवन का टेंडर निकाला है.