कंपनी युवाओं को दे रोजगार : सीएम
बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ मिले सीएम से रांची : सेल बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ ए मैत्र ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को सेल के उत्पादन एवं विस्तार से संबंधित भावी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि बोकारो प्लांट की […]
बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ मिले सीएम से
रांची : सेल बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ ए मैत्र ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को सेल के उत्पादन एवं विस्तार से संबंधित भावी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि बोकारो प्लांट की उत्पादन क्षमता का 78 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है.
वर्तमान में अपेक्षाकृत स्टील की मांग कम होने के कारण उत्पादन कम हो रहा है. इस समय खराब मशीनों के स्थान पर नया एवं आधुनिक मशीन लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बोकारो में 15600 मैन पावर एवं 6000 लोग केजुअल लेबर के रूप में कार्यरत हैं. मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग को एपरेंटिसशिप करा कर आवश्यकता के अनुसार रोजगार देने की बात कही.
सौदान से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम
रांची. भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को रांची पहुंचे. शाम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रदेश कार्यालय जाकर सौदान सिंह व श्री रावत से मुलाकात की. मुख्यमंत्री प्रदेश कार्यालय में लगभग एक घंटे तक रहे.