नि:शक्त को दिया गया व्हील चेयर

नि:शक्त को दिया गया व्हील चेयर (तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर गुरुवार को मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेस (मास) द्वारा गाड़ी होटवार बस्ती में शारीरिक रूप से विकलांग कलावती को व्हील चेयर दिया गया़ डॉ विनय भरत ने कहा कि मास का यह प्रयास मानवता के लिए संदेश है. प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:41 PM

नि:शक्त को दिया गया व्हील चेयर (तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर गुरुवार को मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेस (मास) द्वारा गाड़ी होटवार बस्ती में शारीरिक रूप से विकलांग कलावती को व्हील चेयर दिया गया़ डॉ विनय भरत ने कहा कि मास का यह प्रयास मानवता के लिए संदेश है. प्रो रामेश्वर चौधरी ने भी विचार रखे. मास के निदशक विजय भरत ने कहा कि किसानों के प्रति समिर्पत यह संस्था समाज के उपेक्षित वर्ग के साथ खड़ी है़ कार्यक्रम में ग्रामीण दीपक कुमार साहू और डुमरो देवी ने विकलांग पेंशन योजना के लिए भी मदद की अपील की. मौके पर पार्वती देवी, शिखा सिंह, अर्चना कुमारी, यथार्थ, अनुरित धरा आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version