ठंड में हार्ट अटैक का खतरा अधिक

ठंड में हार्ट अटैक का खतरा अधिक रेडियो धूम में डॉ ज्ञांती आरबी सिंह रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) में तीन दिसंबर को अॉर्किड अस्पताल की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञांती आरबी सिंह ने हृदय से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी. हार्ट अटैक, हार्ट ब्लोकेज और हार्ट वल्व से जुड़ी समस्याअों के बारे में बताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:57 PM

ठंड में हार्ट अटैक का खतरा अधिक रेडियो धूम में डॉ ज्ञांती आरबी सिंह रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) में तीन दिसंबर को अॉर्किड अस्पताल की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञांती आरबी सिंह ने हृदय से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी. हार्ट अटैक, हार्ट ब्लोकेज और हार्ट वल्व से जुड़ी समस्याअों के बारे में बताया. डॉ ज्ञांती ने कहा कि ठंड में हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है. इस समय शरीर की धमनियां सिकुड़ जाती हैं. इससे रक्तचाप बढ़ जाता है. यही कारण है, जिससे हार्ट अटैक होता है. हृदय से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए नियमित जांच करानी चाहिए. साथ ही तकलीफ होने पर इसीजी, टीएमटी, इको, कॉलेस्ट्रोल आदि की जांच जरूरी है. डॉ ज्ञांती आरबी सिंह से व्यक्तिगत काउंसलिंग के लिए अॉर्किड अस्पताल, एचबी रोड रांची में संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version