ओके:::दुर्घटना : जरिया गांव के समीप ट्रेलर व ट्रक के बीच टक्कर
ओके:::दुर्घटना : जरिया गांव के समीप ट्रेलर व ट्रक के बीच टक्करट्रक चालक की मौत, खलासी घायलफोटो 1 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ट्रेलर फोटो 2 चालक अजय प्रसादचालक व खलासी ट्रक मेंं फंस गयेजेसीबी की मदद से बाहर निकालाबेड़ो़ एनएच 23 पर बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेलर व ट्रक […]
ओके:::दुर्घटना : जरिया गांव के समीप ट्रेलर व ट्रक के बीच टक्करट्रक चालक की मौत, खलासी घायलफोटो 1 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ट्रेलर फोटो 2 चालक अजय प्रसादचालक व खलासी ट्रक मेंं फंस गयेजेसीबी की मदद से बाहर निकालाबेड़ो़ एनएच 23 पर बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेलर व ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में ट्रक चालक अजय प्रसाद (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि खलासी कुंदन कुमार (21) गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भरती कराया गया है. चालक के शव को पुलिस थाना ले आयी. वह नालंदा बिहार के ग्रियागे का रहने वाला था. दुर्घटना गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे की है़ बताया जा रहा है की लोहा लदा ट्रेलर (सीजी07सीए-5921) बेड़ो से रांची की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक (सीजी04जेडी-4565) रांची से बेड़ो की ओर जा रहा था. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रक के चालक व खलासी कुंदन कुमार (21) दोनों ट्रक में बुरी तरह फंस गये़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस पहुंच गयी़ दोनों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ़, लेेकिन सफलता नहीं मिली, फिर जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रेलर के चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले़